Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।शहर के एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 21, 2020

सहरसा।शहर के एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

सहरसा


सहरसा जिले में कोरोना-वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तो एक ही परिवार के सारे सदस्य भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को रैपिड एंटीजन कीट से जांच में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।सभी 11 कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने एक ही परिवार के 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनकी रैपिड एंटीजन कीट से जांच हुई थी।

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी होम आइसोलेसन में हैं। उनपर लगातार नजर रखी जा रही है।इधर एक साथ 11 एक ही परिवार के सारे सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना सक्रिय केसों की संख्या बढ़ कर 81 पहुंच गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए स्वास्थ्य विभाग और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया है। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और सेनेटायजर का इस्तेमाल करने और नहीं डरने की भी अपील किया है।