Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा/एटीएम में चोरी करने का किया प्रयास - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, June 25, 2020

सहरसा/एटीएम में चोरी करने का किया प्रयास


सहरसा। शहर के पूरब बाजार स्थित एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन चोर इसमें सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी सुबह मिलते ही सदर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात की।

जानकारी के अनुसार, शहर के भी टू मधेपुरा रेलवे ढाला से पूर्व ही एटीएम में बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम में सेफ को खोलने के लिए कई प्रयास किया। एटीएम में तोड़फोड़ भी किया लेकिन सेफ नहीं खुल पाया। एटीएम मशीन को भी कई जगहों से तोड़ दिया। सेफ का अगला हिस्सा को बुरी तरह तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भी चोर सेफ को नहीं ले जा सका। सुबह होने पर आसपास के लोगों ने देखा कि एटीएम को तोड़ दिया गया है। सेफ की स्थिति देखने से मालूम हुआ कि चोरों ने काफी कोशिश की, लेकिन एटीएम के सेफ को नहीं तोड़ पाया। सदर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।