Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।छापेमारी में दो बाइक बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 14, 2020

मधेपुरा।छापेमारी में दो बाइक बरामद


मधेपुरा। सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर दो बाइक जब्त किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बिशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड संख्या आठ टिकुलिया गांव निवासी मु.इसराज के घर छापेमारी कर दो बाइक बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान मु. इसराज व उसके परिजन भाग गए। मौके पर से पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक की जांच की जा रही है। जांच के बाद राज खुलने की संभावना है। दरअसल बीते महीने कुमारखंड इसरायण पथ और कुमारखंड रौता पथ पर सीएसपी संचालकों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के द्वारा प्रयुक्त बाइक की तलाश में जुटी पुलिस लगातार घटना के उद्भेदन में लगी है। बताया जा रहा है कि घटना में अपाची और पल्सर बाइक का प्रयोग किया गया था।