मधेपुरा। मंगलवार से गुरुवार के बीच 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद शनिवार को एक और मरीज निकला। इससे पहले शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। वहीं बड़ी राहत की बात यह है कि शुक्रवार और शनिवार को 31 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं शनिवार को निकले एक कोरोना पॉजिटिव घैलाढ़ के लक्ष्मीनिया गांव के हैं। दिल्ली से लौटने के बाद क्वारंटाइन सेंटर पर थे। इससे पहले इनके दो पुत्र भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। शनिवार को जिले से भेजी गई 45 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें से 44 की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई जबकि घैलाढ़ के लक्ष्मीनिया के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
शनिवार को और छह लोग हुए कोरोना मुक्त
शनिवार को मेडिकल कॉलेज से छह और मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इनमें से चार कुमारखंड सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा दो और चौसा के व्यक्ति हैं। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी छह मरीजों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 36 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से चार की पुन: पॉजिटिव रिपोर्ट आई जबकि शेष सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली।
शनिवार को जिले में निकले एक और कोरोना मरीज के बाद जिले में अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 155 हो गई है। इसमें से अब तक 82 मरीज इलाज बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। इस प्रकार जिले में अभी कोरोना मरीज के एक्टिव केस की संख्या 73 रह गई है। अब तक सर्वाधिक कोरोना मरीज मंगलवार से लेकर शुक्रवार के बीच निकले थे। इन तीन दिनों में ही 51 कोरोना मरीज निकले थे।