मधेपुरा। थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत में फर्जी पुलिस बनकर बस चालक से ठगी करने पहुंचा युवक को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पंचायत के छर्रापट्टी वार्ड संख्या आठ में मजदूरों को बिहार से पंजाब लेकर जा रही बस को रोककर पांच युवक अपने को पुलिस पदाधिकारी बताकर जांच करने लगे। सभी स्कॉर्पियो से पहुंचे थे। युवक वाहन चालक से कागजात की मांग करते हुए कई सवाल पूछे। इसके बाद बस के चालाक से कागजात लेकर चल दिये। इस पर वाहन चालक को शक हो गया। उसके बाद विवाद शुरू कर दिया। इस बीच बस में सवार लोग बाहर आकर युवक को पकड़ना चाहा तो सभी स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग गए। कुछ देर बाद लोगों ने मकई खेत में छूपे तीन युवक को पकड़ लिया। उसके बाद जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने अवर निरीक्षक भावेश चौधरी को छर्रापट्टी भेजा। ग्रामीणों ने तीनों युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक कुमारखंड निवासी राजकुमार, संतोष कुमार मंडल व राकेश कुमार है। तीनों युवकों को थाना लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस को चकमा देकर तीनों युवक भाग निकला। इस बात से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।