अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा के द्वारा जिला संयोजक शशि कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार के शैक्षणिक समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री सह मधेपुरा सदर विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव को 6 सूत्री मांग पत्र दिया गया।
इस अवसर पर मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने कहा कि छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं शैक्षणिक अराजकता दूर करने के छात्रों की मांग को सरकार के समक्ष रखने का काम करेंगे। अभाविप के द्वारा दिया गया मांग माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( स्टेट) परिणाम को गलत तरीके से रद्द करने पर पुनर्विचार करते हुए परिणाम को प्रकाशित करने का आदेश दिया जाए । गैर जिम्मेदाराना दोषपूर्ण कार्य शैली संवेदनहीन अयोग्य बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को अभिलंब हटाया जाए ।आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों के रूम रेंट तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत हजारों छात्रों के लंबित 25000 रुपया शीघ्र दिया जाए ।निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क को तत्काल माफ करने का आदेश दिया जाए साथ ही शिक्षण संस्थाओं के क्षतिपूर्ति का भुगतान सरकार स्वयं करें ।एनआईओएस की तरह ही बीएड एवं सीटीईटी के पास छात्रों को भी शिक्षक नियोजन में सम्मिलित किया जाए । कोविड-19 महामारी के उत्पन्न शैक्षणिक अराजकता को दूर करने एवं विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की बहाली जल्द से जल्द करवाई जाए ।
इस अवसर पर प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव जिला संयोजक शशि यादव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद, नीतीश यादव,जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत ।