Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां:अधेड़ की गोली मारकर हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 2, 2020

पूर्णियां:अधेड़ की गोली मारकर हत्या


भवानीपुर (पूर्णिया)। थाना क्षेत्र के अकबरपुर ओपी अंतर्गत हाथी नगर टोला में बासा पर सोए एक अधेड़ की मंगलवार की अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान हाथी नगर टोला निवासी 48 वर्षीय भूमि मेहरा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक भूमि मेहरा की पत्नी पूजनी देवी ने बताया कि रात में भूमि मेहरा खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर बने बासा पर सोने चले गए और सुबह में उन्हें सूचना मिली कि उनके पति की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि जिस जगह पर उनकी हत्या हुई उस जगह के बगल में बने घर में उनका लड़का एवं बहू सोए हुए थे, लेकिन उन्हें भी इसकी भनक नहीं लगी। उन्होंने बताया कि सुबह जब काफी देर हुई और भूमि मेहरा नहीं जगे तो उनका बड़ा बेटा जाकर उन्हें उठाने लगा जिसके बाद वहां पहुंचते ही खून देख उसके होश उड़ गए। पास जाने के बाद पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है। उसके बाद इसकी सूचना अकबरपुर ओपी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही अकबरपुर ओपी के प्रभारी ओपीध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया सदल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया एवं घटना की जांच करने लगे। घटना के संबंध में पूछे जाने पर श्री चौरसिया ने बताया कि मृतक के ललाट पर गोली मारी गई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच की जा रही है। घटना के बाद से पूरे परिजन में कोहराम मचा हुआ है मृतक की पत्नी बार बार रोकर बेसुध पड़ जाती थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भूमि मेहरा बहुत ही सीधा साधा इंसान था जिसका किसी से कोई दुश्मनी नही थी और वो घर गृहस्थी बनाने वाला काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। भला कोई उसकी हत्या किस कारण से कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद के रुपौली विधानसभा के वरिष्ठ नेता कलाधर मंडल ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 2500 की राशि दी और घटना के संबंध में दुख प्रकट करते हुए कहा कि भला इतना सीधा इंसान की हत्या कोई क्यों करेगा जो मजदूरी करके खाता था।

दो महीने पहले भी गर्दन पर चाकू से वार कर हुई थी हत्या की कोशिश

मृतक भूमि मेहरा की पत्नी पूजनी देवी ने बताया कि दो महीने पहले भी जमीन विवाद को लेकर उसके पति को जान मारने की नीयत से उसके ही रिश्तेदार ने चाकू से इसी जगह पर सोए हालात में ही गर्दन काटने की कोशिश की थी मगर हल्ला करने पर सभी भाग गए, जिसके बाद उनकी जान बची। मगर इस बार उनके पति की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर उनकी हत्या हुई उस जगह पर करीब 8 कट्ठा जमीन है, जिसका विवाद मृतक के भाई और फरीक से चल रहा था जिसको लेकर कई बार मारपीट भी हुआ मगर इस बार हत्या ही कर दी गई।