Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में एक और कोरोना पेशेंट ने दम तोड़ा, प्रदेश में अबतक 24 कोविड-19 संक्रमितों की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 2, 2020

बिहार में एक और कोरोना पेशेंट ने दम तोड़ा, प्रदेश में अबतक 24 कोविड-19 संक्रमितों की मौत


बिहार में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक सीतामढ़ी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गयी। 

इससे पहले रविवार को खगड़िया और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी। प्रदेश में भागलपुर, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, सीवान, समस्तीपुर, भोजपुर समेत विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमित पेशेंट की मौत हो चुकी है। इनमें अब तक सबसे ज्यादा सीवान और खगड़िया में तीन-तीन पेशेंट की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक 4049 कोरोना पेशेंट
इधर प्रदेश में मंगलवार को 104 नए कोविड-19 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। 104 नये मरीजों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 4049 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी 104 पेशेंट 19 जिलों में मिले हैं।

अबतक कुल 1741 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 24 घंटे में 221 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जबकि अबतक कुल 1741 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।  

78 हजार 90 सैंपलों की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक राज्य में 78 हजार 90 सैंपलों की जांच की गई है। राज्य में 20 कोरोना जांच केंद्र अभी कार्यरत हैं। इन केंद्रों में प्रतिदिन तीन हजार सैंपलों की औसत जांच हो रही है। 

2.94 लाख लोगों का सर्वेक्षण

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होम क्वारंटाइन में रहने वाले 2.94 हजार व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है। इनमें अबतक मात्र 74 व्यक्तियों में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें पाई गई हैं।