मधेपुरा।
आज के इस डिजिटल युग में जहां हम किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हम सभी के द्वारा इंटरनटे पर सर्च करके ढूंढा जाता हैं। इसी कड़ी में शिक्षण से संबंधित जानकारी को कोशी और सीमांचल क्षेत्र के छात्रों बीच पहुचाने का काम कर रहा हैं Students Gallery, बी एन मंडल यूनिवर्सिटी और पुर्णिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को सभी प्रकार के
नोटिफिकेशन जैसे- एडमिशन डेट,फॉम भरने की तिथि,एग्जाम डेट,रिजल्ट में सुधार की प्रक्रिया के साथ साथ एग्जाम के लिए मुफ्त सजेशन ,Exam में बहेतर अंक प्राप्त करने के लिए एग्जाम टिप्स और छात्र छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर पछले 1 साल से यूट्यूब वीडियो के साथ साथ फेसबकु पेज और टेलीग्राम ग्रुप में प्रदान किया जा रहा है।
LOCKDOWN के दौरान STUDENTS GALLERY के टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्टडी नोट्स और प्रतिदिन GK GS का quiz भी करवाया जा रहा है।,जिससे कि छात्रों को अपनी तैयारी जारी रखने में कोई परेशानी न हो।Students
Gallery के संचालक चदंन कुमार उर्फ मनीष अग्रवाल ने बताया की हमारे द्वारा पछले 1 साल से अधिक समय से जानकारी छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है ,हमारा उद्देश्य है छात्रों के सभी छोटे-बड़े प्रश्नो का उत्तर ऑनलाइन प्रदान कराना ताकि उन्हें इधर उधर के भागदौड़ में समय न जाया करना पड़े।