Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।सीएसपी लूटने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा madhepura news in hindi - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 14, 2020

मधेपुरा।सीएसपी लूटने आए दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा madhepura news in hindi

 
मधेपुरा। भर्राही ओपी क्षेत्र के बिरेली बाजार में सीएसपी लूटने आया दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार के बुधवार को दिन के 11 बजे दो बदमाश हथियार से लैस होकर भर्राही स्थित सीएसपी पर लूट की योजना बनाकर आया था। पर इस बीच सीएसपी में आई एक महिला की नजर बदमाश के कमर में रखा हथियार पर गई। महिला के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने खेदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश जिरवा थाना शंकरपुर इंदल कुमार (20) व दूसरा बबली कुमार (18) सकरपुरा निवासी है। बताया गया कि इससे पूर्व 17 अप्रैल को भर्राही ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक के पास बदमाशों ने सीएसपी संचालक से एक लाख 40 हजार लूट लिया था। इस घटना में पुलिस के पकड़ से बदमाश अभी भी बाहर है। घटना से क्षेत्र में सीएसपी संचालक में काफी भय बना हुआ है। ओपी प्रभारी त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है।