मधेपुरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद विद्युत विभाग द्वारा बंद किया गया राजस्व वसूली काउंटर एक माह बाद बुधवार से उपभोक्ताओं के लिए खोल दिया गया है। काउंटर खुलने के बाद विद्युत उपभोक्ता शारीरिक दूरी पालन करते हुए काउंटर पर लाइन से बिजली बिल जमा करना शुरू कर दिया है। विद्युत विभाग के द्वारा काउंटर के बाहर उपभोक्ताओं के लिए साबुन, हैंडवास एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मीटर रीडिग का कार्य शुरू हो गया है। मीटर रीडिग एवं विपत्र वसूली में लगे मीटर रीडर एवं आरआरएफ को विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के निर्देश पर मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराया गया है। ताकि अपने सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कार्य का निष्पादन कर सकें। कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने विद्युत उपभोक्ता से अपील किया है कि संभव हो तो विद्युत विपत्र का भुगतान ऑनलाइन ही कर छूट का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सुरक्षा को देखते हुए सुविधा एप, पेटीएम, फोन पे या नेट बैंकिग के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल जमा किया जा सकता हैं।