Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।सात छात्र की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव madhepura corona news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

मधेपुरा।सात छात्र की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव madhepura corona news


मधेपुरा। महाराष्ट्र के से लौटे कोरोना पॉजिटिव सात छात्र कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया है। एहतियातन अभी इन सबों को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसकी पहली रिपोर्ट मंगलवार को निगेटित आई थी उसके बाद दोबारा किए गए जांच की रिपोर्ट भी गुरूवार को निगेटिव मिली। इसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया। सात छात्र में से छह जिले के पुरैनी प्रखंड के है जबकि एक घैलाढ़ प्रखंड के हैं। खास बात यह है कि सभी का इलाज जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में ही हुआ। सातों छात्र की नौ मई की देर रात को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद इन्हें 10 मई को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया था। सभी छात्र महाराष्ट्र के एक मकतब से लौटे थे। सभी छह मई को स्पेशल ट्रेन से सहरसा आए थे। सहरसा आने के बाद इसे क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। उन सात छात्रों के कोरोना मुक्त होने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक कर्नल अहमद अंसारी, मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. अंजनी कुमार एवं डॉ. पीआर भास्कर मौजूद रहे।

जिले में अब कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या 11 ही रही है। जिले में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसमें से दो महिला पटना में इलाज के बाद कोरोना मुक्त हो गयी थी। अब मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में सात छात्रों के कोरोना मुक्त होने के बाद 11 और कोरोना पॉजिटिव मरीज रह गए है। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इनमें से सात महाराष्ट्र के उसी मकतब से लौटे छात्र है जो गुरुवार को कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए है। इसके अलावे चार अन्य कोरोना पॉजिटिव बाहर से लौटे श्रमिक है। कोट 10 मई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए सात छात्रों की दो रिपोर्ट निगेटिव आई है। पहली निगेटिव रिपोर्ट मंगलवार को व दूसरी रिपोर्ट गुरुवार को आई। इसके बाद सबों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. कृष्णा प्रसाद, एचओडी, जेनरल मेडिसीन सह नोडल पदाधिकारी