Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मजबूर मजदूर / मुंबई से ढाई लाख रुपए में ट्रक भाड़ा कर मधेपुरा पहुंचे 65 प्रवासी मजदूर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 19, 2020

MADHEPURA:मजबूर मजदूर / मुंबई से ढाई लाख रुपए में ट्रक भाड़ा कर मधेपुरा पहुंचे 65 प्रवासी मजदूर

मधेपुरा. सरकारी व्यवस्था नहीं मिलने के बाद लोग जैसे-तैसे अपनी व्यवस्था पर प्रवासी घर लौट रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई में ढाई लाख रुपए में एक ट्रक भाड़ा पर लेकर सोमवार को 65 प्रवासी मधेपुरा पहुंचे। सबों को चार-चार हजार रुपए की हिस्सेदारी देनी पड़ी। मधेपुरा पहुंचने पर कर्पूरी चौक पर तैनात कमांडो ने ट्रक को रोककर पूछताछ की।

इसके बाद बीएन मंडल स्टेडियम भेज वाहन कोषांग भेज दिया गया। ट्रक पर सवार लोगों ने बताया कि वे लोग मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन होने के बाद से ही वे लोग वहां फंसे हुए थे। कंपनी के मालिक ने किसी तरह की मदद नहीं की तो जो रुपए था, उसी से काम चला रहे थे। अब जब वाहनों के परिचालन को थोड़ी सी छूट मिली तो घर से रुपए आदि मंगाकर किसी तरह वापस लौट रहे थे। ट्रक पर सवार 65 लोगों में मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों के अलावा कुछ लोग पूर्णिया जिले के भी थे। उनलोगों ने बताया कि रास्ते में मददगारों और पुलिसकर्मियों ने कई जगह खाना खिलाया।