Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में 209 लीटर कफ सिरप बरामदःएक तस्कर अरेस्ट मोबाइल कार जब्त। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, September 7, 2025

SAHARSA/सहरसा में 209 लीटर कफ सिरप बरामदःएक तस्कर अरेस्ट मोबाइल कार जब्त।

सहरसा में कफ सिरप की बड़ी बरामदगी
सहरसा में पुलिस ने 209 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
 * पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की।
 * जब्त की गई कफ सिरप की बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक मोबाइल और वह कार भी जब्त की गई है जिसका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। यह कफ सिरप नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसकी तस्करी बिहार में एक बड़ी समस्या बन गई है।यह गिरोह बिहार के विभिन्न जिलों में कफ सिरप की आपूर्ति करता था।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। इस प्रकार की कार्रवाई से नशीले पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। यह कार्रवाई युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है।इस मामले में आगे की जांच जारी है।