Kosi Live-कोशी लाइव Live Corona Update Bihar: बिहार में फिर मिले 18 नए कोरोना मरीज, संख्या हुई 714, छह की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 11, 2020

Live Corona Update Bihar: बिहार में फिर मिले 18 नए कोरोना मरीज, संख्या हुई 714, छह की मौत

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर

पटना। Live CoronaVirus Bihar Update: बिहार में सोमवार को एकसाथ कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 714 हो चुकी है। आज मिले नए मामलों में तीन पटना  के, दो गोपालगंज और दो भागलपुर, पांच मरीज खगड़िया जिले के, चार बेगूसराय के और दो बांका जिले के हैं। वहीं सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 85 मरीज एक दिन में मिले थे, जिसमें से ज्यादातर बिहार के बाहर से आए प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

बिहार में बाहर से आए और क्वारेंटिन सेंटर से पिछले तीन दिनों से काफी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। आज भी मिले नए संक्रमितों में ज्यादातर बिहार के बाहर से आए मजदूर शामिल हैं।

कोरोना से बिहार में छह की हो चुकी है मौत, 38 में से 37 जिले हैं चपेट में

वहीं रविवार को पटना जिला के बेलछी के रहनेवाले कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी है, जिसके बाद बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर को भी लौट गये हैं। बता दें कि इस महामारी ने राज्‍य के 37 जिलों तक अपने पैर पसार लिए हैं, बिहार का केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं।

जानिए बिहार में कब-कब हुई है कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

कोरोना से पहली मौत 21 मार्च को हुई थी। मुंगेर के युवक की पटना एम्स में हुई थी मौत

दूसरी मौत 17 अप्रैल को हुई थी। वैशाली जिले के युवक की भी पटना एम्स में हुई थी मौत।

तीसरी मौत 1 मई को हुई थी। पूर्वी चंपारण के एक मरीज की पटना के एनएमसीएच में हुई थी मौत।

चौथी मौत 2 मई को हुई थी। सीतामढ़ी जिले के मरीज की एनएमसीएच में हुई थी मौत।

पांचवीं मौत 7 मई को हुई थी। सासाराम के एक  बुजुर्ग की नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई थी मौत।

छठी मौत 10 मई को, पटना के पीएमसीएच में पटना के बेलछी के रहनेवाले मरीज की हुई मौत।