Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया।रस्सी से खुट्टा में बांधकर दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पीटा khagriya news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 11, 2020

खगड़िया।रस्सी से खुट्टा में बांधकर दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पीटा khagriya news

@कोशी लाइव:

KHAGDIYA: एक बार फिर भीड़ तंत्र ने कानून को हाथ में लिया है।जहां दो सन्दिग्ध युवकों को बदमाश समझकर न केवल रस्सी से हाथ-पैर बांधा। बल्कि लाठी-डंडे से पिटाई भी किया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामला बेलदौर थाना इलाके के सिकंदरपुर गांव की है।

ग्रामीणों ने बताया की चार युवक हथियार के साथ गांव घुसा था। दो युवक बाइक लेकर गांव के बाहर खड़ा था। और दो युवक गांव में सन्दिग्ध रूप से चहलकदमी कर रहा था। इसी दौरान एक लड़की ने युवकों को देखकर शोरगुल करने लगी। जिसके बाद दोनो युवक लड़की की पिटाई करने लगा। बच्ची के कि चिल्लाहट को सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और दोनों युवकों को रस्सी से बांध दिए। चारों युवक गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था। दो युवक फरार हो गया।जबकि दो युवक पकड़ाया है।हालांकि पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है।