Kosi Live-कोशी लाइव BSEB Bihar Board 10th result 2020: पटना में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की अभी इतनी कॉपियां हुईं चेक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 11, 2020

BSEB Bihar Board 10th result 2020: पटना में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की अभी इतनी कॉपियां हुईं चेक

@कोशी लाइव:

बिहार बोर्ड के मैट्रिक मूल्यांकन में तेजी तो आयी है, लेकिन मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पाया है। पटना जिले की बात करें तो रविवार को भी मूल्यांकन कार्य चला। रविवार को 15 हजार कॉपियों की जांच हुई, लेकिन अभी 50 हजार कॉपियों की जांच बाकी है।

आपको बता दें  कि पटना जिले में सात लाख 14 हजार 60 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होनी है। इनमें अब 50 हजार कॉपियां बची हुई हैं। पटना जिले में मैट्रिक मूल्यांकन के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें रविवार को केवी सहाय हाईस्कूल और राजकीय बालक उच्च विद्यालय पटना सिटी केंद्र पर मूल्यांकन समाप्त हो गया। वहीं कई और केंद्र पर अलग-अलग विषयों की कॉपियों की जांच समाप्त हुई है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो हर केंद्र पर परीक्षकों की कमी है। इस कारण मूल्यांकन में समय लग रहा है।

1105 सह परीक्षकों ने नहीं दिया योगदान: मूल्यांकन में सह परीक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पायी। मूल्यांकन में लगाए गए 2482 सह परीक्षकों में से 1105 शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है। मूल्यांकन के पहले दिन 1379 शिक्षकों ने सह परीक्षक के रूप में योगदान दिया।