बिहार (Bihar) में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला तेज है इस बीच हंगामे की भी तस्वीर आ रही है. कहीं व्यवस्था से नाराजगी तो कहीं सुरक्षा की कमी के कारण बवाल. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सहरसा जिले में. सहरसा (Saharsa) के क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के हंगामे की तस्वीर सामने आई है. यहां इलाके के सब्जी विक्रेता सेंटर में मौजूद प्रवासियों के बीच जमकर पथराव हुआ.
बताया जा रहा है कि यह मजदूर मंडी में सब्जी लेने पहुंचे थे, जहां दुकानदारों ने उनसे सेंटर के अंदर ही रहने को कहा था.
सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि ये प्रवासी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा है. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं वे खुले में लोगों के बीच घूम रहे हैं. विक्रेताओं ने कहा कि जब इन मजदूरों से सब्जी मंडी में घूमने से मना किया गया तो उन्होंने दुकानदारों पर हमला बोल दिया. वही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का कहना है कि इन्हें कोरोना कहा जा रहा है.
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया।