Kosi Live-कोशी लाइव BSEB MATRIC RESULTS:टॉप 10 में आई सहरसा की स्तुति आईएएस बन करना चाहती है देश सेवा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

BSEB MATRIC RESULTS:टॉप 10 में आई सहरसा की स्तुति आईएएस बन करना चाहती है देश सेवा


सहरसा के चैनपुर गांव की बेटी स्तुति मिश्र गांव में ही रहकर पढ़ाई करने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में जगह सुनिश्चित कर जिले का नाम और मान बढ़ाया है। स्तुति को 475 अंक हासिल हुए हैं।



आशुतोष चंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी स्तुति गांव में रहकर ही पढ़ाई करती थी। हाईस्कूल चैनपुर पडरी की छात्रा स्तुति आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी स्तुति की सफलता पर छोटी बहन श्रुति और छोटा भाई आयुष आनंद ने बताया कि बड़ी बहन की सफलता से प्रोत्साहन मिल रहा है।


Bihar board 10th result 2020: BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी, ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट


वहीं उच्च अंक से सफल छात्रा के पिता आशुतोष चंद्र मिश्रा और मां रूबी कुमारी ने बेटी को अपना अभिमान बताया है। स्तुति पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। उसके पिता प्रायवेट कंपनी ने दिल्ली में काम करते हैं।