मधेपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का थानाध्यक्ष सुबोध गुप्ता सख्ती से पालन करवा रहे हैं। इसके अलावे क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ रखने में लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं। थानाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के ऐसे समय में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रखंड क्षेत्र में महामारी को फैलने से रोकने के लिए बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। खुद को बचाते हुए मैं सरकार के निर्देशों का पालन करवा रहा हूं। बताते चलें कि थानाध्यक्ष सुबोध गुप्ता प्रवासी मजदूरों की जानकारी प्रशासन को देने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
Friday, May 22, 2020
मधेपुरा।सरकार के निर्देशों का पालन करवा रहे थानाध्यक्ष सुबोध
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
