Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से मिलने लगा रोजगार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 16, 2020

सहरसा।प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से मिलने लगा रोजगार


सहरसा। कोरोना वायरस के कारण अन्य राज्यों से अपने गांव वापस लौटे मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने की पहल शुरू हो गई है। इस क्रम में वीरगांव ग्राम पंचायत के मुखिया शिबेन्द्र सिंह जीसू ने सरकारी नियम अनुसार मनरेगा के तहत एक दर्जन योजनाएं शुरू कर मजदूरों को गांव में रोजगार देने की पहल शुरू कर दी है। मुखिया सह रालोसपा जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जीसू ने बताया कि पंचायत में मनरेगा के तहत चलाये जा रहे कार्यों में पोखर निर्माण एवं सड़क निर्माण शामिल है। काम करने वाले मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह दी गयी है। जिसका मजदूरों द्वारा खास ध्यान रखा जा रहा है। कार्य के दौरान मजदूरों के हाथ सफाई एवं सैनिटाइज की भी व्यवस्था की गई है। बताया कि लॉकडाउन के कारण पंचायत के मजदूरों को रोजगार की कमी हो गयी है।

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, मनरेगा योजना चलाकर अपने पंचायत के मजदूरों को काम उपलब्ध करवा रहे है। ताकि उनके घरों का चूल्हा जलता रहे।