Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA।सहरसा: आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो जख्मी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 16, 2020

SAHARSA।सहरसा: आमने-सामने बाइक की टक्कर में दो जख्मी


सौरबाजार संवाद सूत्र । बैजनाथपुर सौर बाजार मुख्य मार्ग मेहता टोला के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में एक चालक व उस पर सवार लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी फुलो सादा ने बताया कि मैं अपने गांव रखोता सोनबरसा से सहरसा सुलिंदाबाद जरूरी काम से जा रहा था । अचानक बैजनाथपुर की ओर से आ रही एक बाइक सवार मेरे बाइक को जोरदार धक्का मारते हुए भाग गया । जिससे मेरे भाई की साली गोलकी कुमारी और मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से हम दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौर बाजार लाया गया। इस संबंध में डॉ के बी चौरसिया ने बताया कि दोनों जख्मी का इलाज कर दिया गया है ।