सहरसा। कोरोना पॉजिटिव संक्रमित सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। क्षेत्र में हलचल मच गई है। इलाके के दंडाधिकारी और पुलिस की मदद से निगरानी रखी जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित मदनपुर गांव का एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसएमसी यूनिसेफ ने जायजा लिया और कहा तीन किलोमीटर के दायरे में सीमा को सीलकर गांव को अग्निशमन की गाड़ी से दवा की फॉगिग कराई गई है और प्रत्येक घर के परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। ग्रामीणों के लिए राशन,पानी, दवा, सब्जी की व्यवस्था की जा रही है और वहीं आ रहे प्रवासी मजदूर विधि व्यवस्था को लेकर बलवाहाट ओपी परिसर में बुधवार को वार्ड सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें पंचायत स्तर पर बने आइसोलेशन सेंटर की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ताकि आए हुए प्रवासी मजदूरों को निर्देशित सुविधाएं मिले।
एसडीओ ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले युवक के परिवार के सदस्य को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताते चलें कि मदनपुर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक महाराष्ट्र के मदरसा में रहकर पढ़ाई करता था। वह महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से सहरसा पहुंचा जिसे जांच कर होम क्वॉरंटाइन में रखा गया था। परंतु सैंपल रिपोर्ट आने के उपरांत कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं मौके पर एसडीएम अश्वनी कुमार, यूनिसेफ एस एम सी मजहरूल आलम, एस आई अशोक मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद थे।