Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।पुलिस ने दिखाई सख्ती तो बंद हुई दुकानें - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 12, 2020

सहरसा।पुलिस ने दिखाई सख्ती तो बंद हुई दुकानें



सहरसा। स्थानीय बाजार में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बाजार में खुली दुकानों को बंद कराया। रविवार को स्थानीय बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रहने पर लोगों की भीड़ उमड़ आई थी। इससे शारीरिक दूरी का पालन कराने की नियमों की धज्जियां उड़ गई थी। बाजार में न तो लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही मास्क लगाए दिखाई दिए बल्कि अकारण लोगों को बाजार में दिखाई दिए।

विदित रहे कि सोमवार को यह खबर कोशी लाइव में प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को पुलिस हरकत में आ गई और बाजार पहुंच कर दुकानों को बंद कराया। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस को बाजार में आते देखकर दुकान का शटर गिराना शुरू कर दिया। जबकि पुलिस ने सड़क पर चल रहे बिना मास्क के लोगों को वापस घर भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने बाजार में घूम-घूमकर बाजार के हरेक इलाकों का जायजा लिया। साथ ही घर से नहीं निकलने की लोगों से अपील की। इस बाबत थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।