Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।रास्ता रोकने को लेकर मारपीट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 12, 2020

सहरसा।रास्ता रोकने को लेकर मारपीट



सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में सोमवार को रास्ता घेरने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये। सौरबाजार थाना में जख्मी विनोद यादव ने लिखित आवेदन देकर घेरे गए रास्ते को खुलवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा है कि पड़ोस के ही मंटू यादव, बबलू, यादव, नवीन यादव द्वारा मेरे ही जमीन में बने रास्ते को बांस बल्ला लगाकर घेर दिया गया है। जिससे मेरे आंगन जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। परिवार की महिलाएं आंगन में ही फंसी हैं। रास्ता खोलने के लिए कहने पर गाली- गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। सोमवार को रास्ता खोलने के लिए कहने पर मेरे परिवार के साथ मारपीट की गई जिसमें मैं और मेरे पिताजी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करते हुए आंगन जाने का रास्ता खुलवाने की मांग प्रशासन से की है।

इस बाबत सौरबा•ार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद का मामला चल रहा है। रास्ता घेरने की जांच की जा रही है।