Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR NEWS:आरा रेप कांड के आरोपित फरार विधायक अरुण यादव के आवास पर पुलिस ने की छापेमारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 12, 2020

BIHAR NEWS:आरा रेप कांड के आरोपित फरार विधायक अरुण यादव के आवास पर पुलिस ने की छापेमारी

@कोशी लाइव:

भोजपुर व पटना के चर्चित सेक्स (रेप) कांड में फरार चल रहे भोजपुर के संदेश विधायक अरुण यादव के घर पुलिस ने धावा बोल दिया। मंगलवार की अहले सुबह पुलिस टीम ने विधायक के अगिआंव बाजार स्थित घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब तीन घंटे तक छापेमारी की। इसके बावजूद विधायक पुलिस के हाथ नहीं आ सके। विधायक के अपने घर होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। एसपी सुशील कुमार ने छापेमारी की पुष्टि की है। 

पिछले साल जुलाई माह में सेक्स व रेप कांड सामने आने व छह सितंबर को पीड़िता के दर्ज पुनर्बयान में नाम आने के बाद पिछले फरवरी में कोर्ट ने संदेश के विधायक को फरार घोषित कर दिया गया था। एसपी के अनुसार सूचना मिली कि विधायक अगिआंव बाजार स्थित अपने घर आये हैं। उस आधार पर स्पेशल टीम बना छापेमारी शुरू की गयी। टीम तड़के सुबह करीब सवा चार बजे ही अगिआंव बाजार पहुंच गयी। उसके बाद विधायक के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। इस दौरान उनके घर के हर कोने व चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी। इसके बावजूद विधायक नहीं मिल सके। करीब तीन घंटे तक छापेमारी के बाद पुलिस वापस लौट गयी। छापेमारी टीम में आरा एसडीपीओ अजय कुमार, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन व पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

छापेमारी को लेकर छावनी बन गया था अगिआंव बाजार

विधायक के घर छापेमारी की कार्रवाई को काफी गुप्त रखी गयी थी। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गयी थी। वहीं छापेमारी को लेकर  एक मजबूत टीम बनायी गयी थी। तीन-तीन डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में चार इंस्पेक्टर व 19 थानों खे थानाध्यक्षों को शामिल किया गया था। इसके अलाव काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। लाइन से भी काफी संख्या में जवानों को बुलाया गया था। इससे पूरा अगिआंव बाजार छावनी बन गया था। इधर, अहले सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू होने से किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह अगिआंव बाजार के लोगों की जब नींद खुली, तो काफी संख्या में पुलिस देख चौंक गये। लेकिन पुलिस की इतनी गोपनीयता के बावजूद  विधायक का निकल गये। 

स्पेशल कोर्ट ने 24 फरवरी को विधायक को घोषित किया था फरार

किशोरी से रेप व देह व्यापार कांड में नाम आने के बाद से ही विधायक अरुण यादव पुलिस को चकमा दे रहे हैं। सितंबर माह में केस में नाम आने के बाद ही विधायक भूमिगत हो गये। उसके बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही, लेकिन विधायक हाथ नहीं आ सके। इसे लेकर  विधायक के खिलाफ कुर्की से लेकर चल व अचल संपत्ति जब्त करने तक की कार्रवाई की गयी। कोर्ट के आदेश के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर एक नयी प्राथमिकी भी दर्ज की गयी। उनके सभी बैंक खातों पर रोक लगा दी गयी।