Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Board Matric Result Toppers List: बिहार बोर्ड में रोहतास जिले के हिमांशु ने किया टॉप, समस्तीपुर के दुर्गेश दूसरे नंबर पर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS


Tuesday, May 26, 2020

Bihar Board Matric Result Toppers List: बिहार बोर्ड में रोहतास जिले के हिमांशु ने किया टॉप, समस्तीपुर के दुर्गेश दूसरे नंबर पर



Bihar Board 10th Result 2020 Toppers List: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी हो गया है। हिमांशु राज (रोल नंबर-2000479) ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तनौज के विद्यार्थी हैं। समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं। वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्रा शुभम कुमार हैं। उन्हें 478 अंक मिले हैं।

बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं। इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। कुछ 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।

टॉप 10 की सूची में 41 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है। पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक छात्र हैं तो तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थियों का कब्जा है। चौथे स्थान पर भी तीन विद्यार्थी हैं। टॉपर लिस्ट में औरंगाबाद, रोहतास, समस्तीपुर जैसे जिलों का दबदबा है। इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय का विद्यार्थी सातवें स्थान पर है।  

यह है टॉप 10 लिस्ट

जिलास्कूल का नामविद्यार्थी का नामप्राप्त अंक
रोहतास   जनता हाई स्कूल तेनौजहिमांशु राज481
समस्तीपुरएसके हाई स्कूल जितवारपुरदुर्गेश कुमार480
भोजपुर   श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आराशुभम कुमार478
औरंगाबाद  पटेल हाई स्कूल दौड़नगरराजवीर478
अरवलबालिका हाई स्कूलजूली कुमारी  478
लखीसराय हाई स्कूल अमारपुर लखीसरायसन्नू कुमार477
औरंगाबाद अशोक हाई स्कूल दौड़नगरमुन्ना कुमार477
औरंगाबादपटेल हाई स्कूल दौड़नगरनवनीत कुमार477 
रोहतास एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दीरनजीत कुमार गुप्ता476
अररियाहाई स्कूल अररिया अंकित राज   475
सहरसा  हाई स्कूल चैनपुर पारारीस्तुति मिश्रा   475
सीतामढ़ी  जगेश्वर हाई स्कूल भूताही अंशुमान कुमार 475
समस्तीपुररोकृत गर्ल्स हाई स्कूलज्योति कुमारी475
समस्तीपुर किसान हाई स्कूल, मोरसंददीपांशु प्रिय475
रोहतास गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल छेनारीआफरीन तलत 475
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगरअंकित कुमार475
जमूईसिमुलतला आवासीय विद्यालयराज रंजन474 
बेगुसरायस्वास्थ्यवर्धक प्रासविकृत हरिजन हाई स्कूल जगडारशशि कुमार474
मधुबनीसोनेलाल महतो हाई स्कूल जोरलाविकास कुमार474
पुर्णियालिलजु हाई स्कूल बुरहियाशुभम राज  473
जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालयबमबम कुमार473
बांकाअबध बिहारी पंडित हाई स्कूल जिलेबिया मोरअदित्य राज473
रोहतास एनएस हाई स्कूल निशान नगर, बद्दी,राकेश कुमार गुप्ता473
रोहतासआरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतासअर्चना कुमारी473
जहानाबादहाई स्कूल मखदूमपुररौशन कुमार473
बेगुसरायउत्क्रमित एम एस पंसालानवनीत आनंद  472
पूर्वी चंपारणएस एच हाई स्कूल तिकाहन  भवानीपुरशुभम कुमार 472
समस्तीपुर आर हाई स्कूल, सोहमा, समस्तीपुर साक्षी कुमारी 472
भोजपुरआर जे हाई स्कूल उदवंत नगर भोजपुरअनुराग राज472
औरंगाबादपटेल हाई स्कूल दौड़नगरसत्यम कुमार  472
जहानाबादहाई स्कूल हुलास गंज जहानाबादहेमंत राज472
अररियाप्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नरपतगंजपायल कुमार471
जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुईरोहित कुमार 471
सहरसाजिला स्कूलआदित्य कुमार471
समस्तीपुरहाई स्कूल लगमाशुभम प्रकाश471
रोहतासएनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी,संतोष कुमार  471
रोहतासहाई स्कूल कोछास रोहतासशहजाद आलम 471
रोहतास  एसएस रसूलपुरप्रिया कुमार471
कैमूरहाई स्कूल सिसवार  प्रदीप कुमार471
गया किसान हाई स्कूल शिव नगर ननदई देवचंद डिह  मधुमाला कुमारी471
सिवानवीएम हाई स्कूलस्लोक तुलस्यान  471

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर जारी किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर उपस्थित थे.

इस बार हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है.

मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित, हिमांशु राज बिहार टॉपर, 96.20 फीसदी यानी कुल 481 अंक मिले
मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इस बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है. मालूम हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में टॉपर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉलिंग / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये किया गया.

परीक्षा का आयोजन 17 से 24 फरवरी, 2020

कुल परीक्षा केंद्र 1,368

छात्राएं 7,64,858

छात्र 7,29,213

कुल 14,94,071