*86 प्रतिशत अंक लाकर वंदना कुमारी ने की प्रखंड में नाम रौशन*
*किशुन बढ़ई की बहू वंदना मैट्रिक की परीक्षा में बख्तियारपुर सहरसा और भटपुरा गाँव का नाम रौशन की*
*सहरसा*:. .ससुराल में रहकर भी पढ़ाई करना नही छोड़ी और ससुराल वालों के बीच वंदना ने अपनी सफलता का श्रेय Dk muskan coaching सेंटर के शिक्षक दीपसेन यादव को भी मानती है . . उसे 430 नंबर मिले हैं.
वंदना पढ़ाई के साथ-साथ अपने पति सास ससुर और अपने पूरे परिवार वालो का भी ख्याल रखती है ।पति नकुल कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था. मगर वंदना में पढ़ने की लगन ऐसी थी कि घर के काम से वक्त निकालकर पढ़ाई किया करती थी
*अपनी तैयारी को लेकर वंदना ने कही ये बात*
अपनी तैयारी को लेकर वंदना ने कही कि प्रतिदिन वह घर के काम के साथ साथ पढ़ाई भी करती थी . पति के साथ ही शिक्षक दीपसेन यादव भी काफी मदद करते थे.
