Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया:452 अंक प्राप्त कर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम आकर राहुल ने लहराया परचम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 27, 2020

खगड़िया:452 अंक प्राप्त कर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम आकर राहुल ने लहराया परचम


खगड़िया बेलदौर से रतुल कुमार ठाकुर की रिपोर्ट



गांधी इंटर विद्यालय के छात्र राहुल कुमार ने बिहार बोर्ड परीक्षा में 452 अंक प्राप्त कर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रथम आकर परचम लहराया। वही राहुल कुमार अपने सफलता की श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देते हुए बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाह रहे हैं। राहुल ने बताया कि वह गांधी उच्च विद्यालय के अलावे बेलदौर स्थित सफलता एक्सप्रेस कोचिंग संस्थान के शिक्षक नवीन कुमार,  हरेराम कुमार के मार्गदर्शन पर पढ़ाई की, वही राहुल बचपन से ही पढ़ाई में गहन रूचि रख रखी थी। बता दें कि बेलदौर प्रखंड के बोविल पंचायत अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी वार्ड नंबर 11 मुन्ना लाल साह के खेती कर के अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर जोर दिया, और परिवार का भरण पोषण करते रहे हैं। इधर उनके प्राचार्य ने अपने छात्र को शुभकामना दी, और उज्जवल भविष्य कामना किते। वही युवा प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने भी राहुल कुमार को बधाई देते हुए कहा कि राहुल ने अपने समाज और प्रखंड एवं जिले का मान बढ़ाया। इनकी इस कामयाबी में इनके घर के सदस्यों के साथ द्रोणाचार्य रूपी शिक्षक की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रखंड वासियों को हमेशा राहुल पर गर्व महसूस होता रहेगा, मेरी शुभकामनाएं है कि राहुल को मनचाहा मंजिल मिले। वही उनके पड़ोसी लड्डू कुमार 426 अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। उक्त बालक अपने गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोबिल में पढ़ाई लिखाई एवं बोर्ड परीक्षा का तैयारी किए। वही संजय गुप्ता के पुत्र दिलखुश कुमार 412 अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। उनके परिजनों ने बताया कि मेरा पुत्र जब तक किसी भी पद को हासिल नहीं करेंगे, तब तक हम अपने बच्चे को पढ़ाई लिखाई में किसी भी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वही दिलखुश ने बताया कि आगे पढ़कर डॉक्टर बनेंगे। डॉक्टर बनकर अपने समाज एवं प्रखंड का नाम रोशन करेंगे। वही बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिथुन राहुल को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।