Kosi Live-कोशी लाइव Corona Lockdown: भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के 30 जून तक सभी टिकट रद्द किए, किराये किए जाएंगे वापस - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 14, 2020

Corona Lockdown: भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के 30 जून तक सभी टिकट रद्द किए, किराये किए जाएंगे वापस


नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है. सभी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने समयनुसार चलेंगे.

रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे. अब रेलवे ने 22 जून तक सभी टिकटों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. दरअसल, देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है. 12 मई को देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन के चौथे चरण के भी संकेत दे चुके हैं. 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू होने की पूरी संभावना है.