पटना। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार में भी पुलिस सख्त तेवर दिखा रही है। पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता से बिना अपनी परवाह किए लोगों को हर हाल में घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए एक तरफ अगर सख्त रवैया अपना रही है तो वहीं कहीं गाना गाकर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है।
बिहार पुलिस की इस तन्मयता से ड्यूटी निभाना देखकर बिहार के छपरा में हर दिन की तरह हरदन बसु लेन में पुलिसकर्मियों की एक टीम लॉकडाउन की अपील करने के लिए घूम रही थी कि तभी डंडे से खदेड़ने वाली पुलिस टीम पर अचानक फूलों की बारिश होने लगी और बच्चों ने पूरी टीम को तिलक लगाया और उनकी आरती उतार कर उनका सम्मान किया। ये देखकर पुलिसकर्मी भावुक हो गए।
#lockdown में डंडे बरसानेवाली पुलिस को जब मुहल्ले की बच्चियों ने लगाया तिलक, उतारी आरती तो पुलिसवाले हो गए भावुक, देखें कमाल का video#बिहार #corona #lockdown #बिहारपुलिस
जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वहां के बच्चों ने पुलिसकर्मियों की बकायदा आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाकर उनका सम्मान किया। इस सम्मान के मिलने पर पुलिसकर्मी भावुक हो उठे और कई पुलिसकर्मियों ने तो इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया और कहा कि ये हमारे लिए यादगार क्षण है।
वहीं कुछ दिनों पहले कटिहार पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लोगों को घूम-घूमकर गाना सुनाया और घर में ही रहने की अपील की। राज्य में पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर सख्ती दिखा रही है, कहीं जो लोग बेवजह घूमते दिख रहे तो उन्हें डंडे से खदेड़ती दिखती है तो वहीं कहीं मजबूर-बेसहारा लोगो्ं की मदद भी कर रही है।