Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।मुखिया ने संभाली कमान, महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु खुद कर रहे फॉगिंग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, April 10, 2020

सहरसा।मुखिया ने संभाली कमान, महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु खुद कर रहे फॉगिंग

*रितेश हन्नी*

सहरसा - वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु महिषी विधानसभा अंतर्गत विरगांव पंचायत के मुखिया शिवेंद्र सिंह ''जिशु'' द्वारा बुधवार से लगातार लगभग दो दर्जन गाँवों में घूम घूमकर न केवल फॉगिंग किया जा रहा है बल्कि लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु उपाय भी बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुखिया श्री सिंह ने बताया कि महिषी विधानसभा अन्तर्गत नया टोला, कौआखोंन, भेलाही, बोहरवा, गंडोल, पस्तपार, लहुआर, प्रखंड मुख्यालय महिषी, महिषी हॉस्पिटल को सेनेटाइज करने के लिए फॉगिंग किया गया और यह कार्य अनवरत जारी है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम नहीं चाहते कि हमारे क्षेत्र में इस महामारी का प्रसार हो। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच हम अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं कि हमारे इलाके में कोरोना पाँव न पसार पाए। इसके लिए फॉगिंग तो कर ही रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहें। लॉक डाउन के नियमों का पालन अपने और अपने परिवार के लिए पूरी सख्ती के साथ करें। बताते चलें कि मुखिया द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के बल्कि निजी कोष खुद से फॉगिंग मशीन खरीदकर ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव हेतु घुम घुमकर गाँवों को न केवल सेनेटाइज कर रहे हैं बल्कि लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक भी कर रहे हैं।