Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस ने बरसाए फूल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 11, 2020

मधेपुरा।कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस ने बरसाए फूल

मधेपुरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार को सफाई कर्मियों पर पुलिस ने पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।

थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भयंकर महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। वायरस के संक्रमण के खतरे के बावजूद क्षेत्र में सफाई कर्मी लगातार लोगों की सेवा में जुटे हैं। कोरोना को हराने के इस जंग में शहर की साफ-सफाई कर ये लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसके लिए शहर के कला भवन परिसर में सभी सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश कर सम्मानित किया गया। वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद को भी लगातार शहर में सुचारू रूप से साफ-सफाई करवाने के लिए सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष ने इस संकट के समय में लोगों को लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने व सरकार व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी सभी निर्देशों को पालन करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने में कोरोना के कर्मवीर लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। इन कर्मवीरों के हौसला आफजाई के लिए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं मुरलीगंज के पत्रकार संघ के द्वारा थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस बल के जवानों को सम्मानित किया।