मधेपुरा। कोरोना के जंग में फ्रंट लाइन पर रहने वाले पुलिसकर्मी भी जान पर खेल ड्यूटी निभा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित घरों में रहने के लिए कोरोना वारियर्स दिन भर कड़ी धूप में खुली सड़क पर तैनात रहते हैं। दिनभर आने-जाने वाले अनजान लोगों के संपर्क में भी आना पड़ता है। चिकित्सक व चिकित्साकर्मी तो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट के साथ कार्य कर रहे हैं। लेकिन पुलिस कर्मियों को तो खतरे के बीच में काम करना पड़ रहा है। इनके पास साधारण मास्क व सैनिटाइजर के अलावा कोई साधन नहीं है। ऐसे में इनकी जान तो हमेशा खतरे में ही रहती है। इनके परिजन इन्हें लेकर चितित रहते है। लेकिन इनके लिए अपनी ड्यूटी सबसे ऊपर है।
पांच पदाधिकारियों के साथ 30 पुलिस के जवान सिंहेश्वर बाजार में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पांच पुलिस पदाधिकारी के साथ 30 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। बाजार क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर इनकी ड्यूटी लगी हुई है। सिंहेश्वर बाजार में शर्मा चौक, दुर्गा चौक, धन्यवाद चौक, बस स्टैंड पर ये पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा बन डटे रहते हैं। इनमें सुबह आठ से रात के आठ बजे तक लगातार 12 घंटे इन्हें सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है। पुलिस कर्मी केवल वर्दी में हैं। मुंह पर बाजार में मिलने वाला साधारण मास्क है। इसके अलावा इनके पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं।
सिंहेश्वर के कोरोना वारियर्स पुलिस पदाधिकरी में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, विधि व्यवस्था प्रभारी श्रीकांत शर्मा, विनोद कुमार, राजेश कुमार, सत्य प्रकाश एवं रवि शंकर शर्मा शामिल हैं। वहीं कमांडो राजेश और प्रांजल यादव के अलावा हवलदार अजित कुमार, रंजीत, अमरेन्द्र, रामप्रवेश, शंभू शरण, रंजन, सोनू, प्रभात, विक्रम, गौतम, जितेंद्र, संजीत, धर्मेंद्र, जयपाल, अर्जुन सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान कोरोना योद्धा बन कर लड़ रहे हैं।