Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कम अनाज दिए जाने पर लाभुकों ने किया हंगामा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 14, 2020

सहरसा।कम अनाज दिए जाने पर लाभुकों ने किया हंगामा

सहरसा। धबौली पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में डीलर द्वारा मंगलवार को बांटे जा रहे खाद्यान्न के निर्धारित वजन से कम देने पर लाभुकों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित लाभुकों ने जनवितरण डीलर पूजा देवी के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की। लाभुकों की सूचना पर सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनंत कुमार, मुखिया नवल किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी उक्त डीलर की दुकान पर पहुंचे तथा उपस्थित लाभुकों को समझाने तथा निर्धारित वजन से खाद्यान्न दिलाने का भरोसा दिलाया। अंचलाधिकारी ने मौजूद मुखिया से लॉकडाउन तथा शारीरिक दूरी के पालन करने के लिए आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया। उपस्थित लाभुक बमबम कामती, माया देवी, चंद्रकिशोर, हिया देवी, रेश्मा सहित कई ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित पांच किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। चावल तथा गेहू का भी वजन कम दिया गया है। सीओ ने इस बाबत डीलर से पूछताछ करते सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक निगरानी कमेटी मुखिया, समिति सीताराम कामत एवं वार्ड सदस्य की सहमति से बनाकर खाद्यान्न वितरण कराने का आग्रह किया।

खाद्यान्न को ले लाभुकों ने किया हंगामा

सहरसा। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बनगांव में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कम राशन दिए जाने से आक्रोशित दर्जनों लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार महेश्वरी रजक के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोग बनगांव थाना पहुंच गये और डीलर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जहां डीलर एवं उपभोक्ता द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट का भी आरोप लगाया। हालांकि बनगांव थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि मारपीट करने की ऐसी कोई सूचना नहीं है। इस हंगामे के बीच शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ। हंगामे की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा एवं अंचलाधिकारी कुमारी तोशी मौके पर पहुंचकर लाभुकों को समझा-बुझाकर शांत किया। डीलरों को सख्त हिदायत दिया गया कि सभी लाभुकों को उचित मात्रा में अनाज दें। उन्होंने बताया कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोप की जांच की जाएगी। जांचोपरान्त डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। तत्काल आक्रोशित लोगों को समझा कर वितरण चालू करवा दिया गया है। इस दौरान पूर्व मुखिया धनंजय झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।