Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कफ सिरप और शराब के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 14, 2020

सहरसा।कफ सिरप और शराब के साथ एक गिरफ्तार

सहरसा। थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने पलंग के नीचे रखे 115 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। वहीं पंचगछिया गांव में पांच लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा निवासी अमित कुमार उर्फ लम्बू के घर में छापेमारी कर पलंग के नीचे बोरा मे रखे 115 बोतल कफ सिरप जो नशा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है उसे बरामद किया गया। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन देखते ही घर वाले घर छोड़ फरार हो गया। वहीं पंचगछिया गांव में देशी शराब के कारोबार करने वाले तस्कर बटेश्वर शर्मा को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किये गए कफ सिरप मामले को लेकर औषधि निरीक्षक पंकज सुमन के लिखित आवेदन पर बिहरा निवासी अमित कुमार उर्फ लम्बू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मौके पर एएसआई प्रकाश रजक, हरेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।