मठाही में लगातर लॉकडाउन का फायदा उठा कर इस बार सरकारी दफ्तर को चोरों ने बनाया निशाना ।
मधेपुरा: सदर प्रखंड क्षेत्र के मठाही बाजार में लॉकडाउन के दौरान पुनः दूसरी बार ठीक 20 वाँ दिन एक साथ 2 जगहों एक मसाला दुकान और दुसरा सरकारी दफ्तर मठाही पंचायत भवन को भी अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। मठाही पंचायत के वर्तमान सरपंच बलराम यादव ने बताया की मठाही पुलिस ओपी से महज सौ मीटर की दुरी पर मठाही हाट के पुरब साईड मठाही पंचायत भवन है, इसमें पंचायत से सम्बंधित सभी कागजात रहता हैं, हर रोज की भांति कल भी रात लगभग 9 बजे मठाही पंचायत भवन में दिन भर की काम काज करके ताला लगाकर घर चले गए । सुबह जब हम फिर पुनः पंचायत भवन कार्य के लिए आये तो ताला टुटा हुआ था। कोरोना महामारी में कुछ गरीबों की मदद करने लिए कुछ आवश्यक समान खरीदने के लिए 15 हजार रुपये रखें थे, शाम हो जाने के कारण नही लें पाये तो कार्यालय में ही रख दिये थे। आवश्यक कागजात को बिखरा कर 15 हजार नगद ले लिया। वही पंचायत भवन के सामने एक मशाला दुकान में भी ताला तोड़कर चोरी कर लिया । मशाल दुकानदार मौहम्मद मुस्लिम ने बताया कि चोरी में लगभग 30 हजार के समान सहित कुछ नगदी रुपये का भी चोरी हुआ है। जबकि इससे पूर्व भी तीन दुकान में एक ही रात चोरी हो चुकी है।
जिसमें दुकानदारों के द्वारा मठाही ओपी को लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन फिर भी इस घटना को मठाही पुलिस नजर अंदाज़ करते रहें, जिसका खमियाजा आज सरकारी दफ्तर को भुगतना पड़ा। यदि पंचायत के सरपंच के साथ साथ सरकारी दफ्तर ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आम आदमी या आम दुकानदार कैसें सुरक्षित रहेगा। सरपंच बलराम प्रसाद यादव ने कहा कि यदि इस पर मठाही ओपी के द्वारा कड़ी से कड़ी छानबीन एवं कार्यवाही नही की जाती है तो हम मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी तक इसका शिकायत करेंगे। वहीं मठाही वार्ड नं 1 के पंच धुरो देवी ने बतायी की यहाँ रात में पुलिस गस्ती नही करती है जिसके कारण बराबर चोरी की घटना होते रहती है। जब आग की तरह इस बात की खबर स्थानीय दुकानदारों को मिली तो सभी काफी आक्रोश में देखे गए। जिससे साफ साफ जाहिर होती है कि एक तरफ मठाही पुलिस की घोर लापरवाही के कारण आये हर दिन कोई न कोई घटना का सामना मठाहीवासी को करना पड़ रहा है। मौके दोनों पीड़ितों ने मठाही ओपी प्रभारी को आवेदन दे कर अज्ञात चोरों पर कारवाही करने की गुहार लगाई, वहीं मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि आवेदन मिला है इस घटना के बारे मे पुलिस छानबीन कर रही है ।
संवाददाता : सविता नंदन कुमार