Kosi Live-कोशी लाइव कटिहार।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 18, 2020

कटिहार।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेनीटाइज का छिड़काव किया जा रहा है ।
 कदवा कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट ।

 कदवा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रखंड कदवा प्रखंड के सनौली बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रितम पौद्दार ने कहा कि यह सैनिटाइजर के छिड़काव का काम माननीय जनप्रतिनिधियों का है, लेकिन लॉकडाउन का पूर्ण उपयोग हमारे जनप्रतिनिधि ही कर रहे हैं,सिर्फ वोट के समय में आम जनता से मिलने के आते हैं, वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाष्कर झा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे भारत में लॉकडाउन में उत्पन्न हुए समस्या से ग्रस्त आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं, आगे सनौली नगर मंत्री रौशन झा ने कहा कि इस लॉकडाउन में कदवा इकाई के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे सनौली बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है आगे भी 03 मई तक करती रहेगी। इस कार्य में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के
 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतम पोद्दार, भाष्कर झा
प्रखंड सह संयोजक शुभम गुप्ता नगर मंत्री रौशन झा गौकुल साह एवं समाजसेवी प्रीतम साह, अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।