Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।भिक्षुक टोला में सीओ ने बांटा सूखा राहत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 8, 2020

सहरसा।भिक्षुक टोला में सीओ ने बांटा सूखा राहत

सहरसा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से कहरा की अंचलाधिकारी कुमारी तोसी ने भिक्षुकों के बीच सूखा राहत का वितरण किया। अंचलाधिकारी ने सहरसा नगर परिषद के वार्ड नंबर 36 पहुंचकर सभी भिक्षुक परिवारों को चावल, आटा, दाल और नमक का वितरण किया।

सीओ ने सभी लोगों को बताया कि प्रशासन उनलोगों के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है, ताकि किसी भी परिवार को भूखमरी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने और बिना वजह घर से नहीं निकलने की भी सलाह दी। कहा कि सभी लोग बाहर नहीं निकलने के लिए एक दूसरे को समझाएं, ताकि नासमझी में कोई भी व्यक्ति संक्रमण के शिकार नहीं हो। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में खांसी, बुखार, सांस लेने की तकलीफ आदि की समस्या आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। मौके पर अंचल के कई कर्मी भी मौजूद रहे।