Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR NEWS:बोतल संग युवा JDU उपाध्‍यक्ष ने किया नागिन डांस, RJD का तंज- नीतीश जी, लाडले को देखिए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 11, 2020

BIHAR NEWS:बोतल संग युवा JDU उपाध्‍यक्ष ने किया नागिन डांस, RJD का तंज- नीतीश जी, लाडले को देखिए

पटना। बिहार में मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शराबंदी का कानून (Liquor ban Law) लागू किया है। वे इसे लेकर गंभीर भी हैं। लेकिन उनके अपने ही शराब पीकर नागिन डांस (Nagin Dance) करें तो आप क्‍या कहेंगे? वह भी जब, जब बिहार सहित पूरा देश कोरोना (CoronaVirus) संक्रमण के संकट से जूझ रहा है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया एक वायरल वीडियो तो यही सवाल खड़ा कर रहा है। वीडियो में युवा जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव (Vishal Gaurav) शराब की बोतल (Liquor Bottle) के साथ नागिन डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही पार्टी ने शनिवार को विशाल गौरव को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया।

आरजेडी ने वीडियो शेयर कर सरकार पर उठाए सवाल

आरजेडी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मुख्‍यमंत्री व जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा है कि वीडियो में उनके लाड़ले जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष दिख रहे हैं। वे नीतीश कुमार की शराबबंदी में खुद को को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। आरजेडी ने आगे तंज किया है कि एक ओर गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं तो मुख्‍यमंत्री के करीबी लोग कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सारा काम कागजों पर ही हो रहा है। 

नीतीश कुमार जी के ये लाड़ले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष है। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय ख़ुद को नागिन डांस के तड़के पर सनिटाइज कर रहे है। बिहार में ग़रीब राशन के अभाव में मर रहे है और CM के करीबी क़ानून की धज्जियाँ उड़ा जाम छलका रहे है। सब काम कागजी हो रहा है।

Embedded video

4,347 people are talking about this


तेजस्वी ने गिरप्तारी की मांग।

आरजेडी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे व बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार को चाहिए कि इस जेडीयू नेता को तुरंत गिरफ्तार (Arrest) कराएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो माना जाएगा कि सरकार स्‍वयं (शराबबंदी) कानून का उल्‍लंघन कर व करा रही है।