Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:20 अप्रैल से शुरू होंगी कई आर्थिक गतिविधियां, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, April 19, 2020

BIHAR:20 अप्रैल से शुरू होंगी कई आर्थिक गतिविधियां, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

पटना। पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन से संबंधित केंद्र सरकार के निर्देशों का अनुपालन किया जाये. वहीं इस पत्र में पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि 20 अप्रैल से अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ कार्यों को करने के लिए ढील दी जाएगी. इसका फैसला राज्य सरकार या जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा.

patna
पुलिस मुख्यालय का आदेश

20 अप्रैल से कई गतिविधियों को करने की छूट
वित्तीय संस्थानों के परिचालन में लगे पदाधिकारी, कर्मी और उनके वाहनों को छूट मिलेगी. सामाजिक क्षेत्र में लगे लोगों के लिये ऊर्जा, विद्युत, डाक सेवाओं का प्रचलन, नगर पालिका, स्थानीय निकायों द्वारा किये जाने वाले कार्य, सभी प्रकार के माल कार्य, यातायात का परिचालन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, थोक एवं खुदरा बिक्री के परिवहन में सभी सुविधाएं, सड़क, सिंचाई परियोजना, चिकित्सा और पशु चिकित्सा देखभाल सहित आपातकालीन सेवायें शुरु हो जायेंगी.

patna
पुलिस मुख्यालय का आदेश

सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जाये
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान इन सभी गतिविधियों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. अपने अधीन सभी पदाधिकारी विशेषकर थाना स्तर को संयम और वीरता पूर्वक कार्य करने के लिये प्रेरित किया जाये. पुलिसकर्मियों से नियमित संवाद कर उनके मनोबल को ऊंचा रखने एवं इस कठिन चुनौती का सामना करने के लिये उन्हें उत्साहित रखने की कोशिश की जाये.