Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां:पूर्णिया के बायसी में भीषण अगलगी में 5 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, April 19, 2020

पूर्णियां:पूर्णिया के बायसी में भीषण अगलगी में 5 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

पूर्णिया: जिले के बायसी प्रखंड के पश्चिम चौक स्थित मदीना मार्केट से सटे मुर्गी हट्टी व इससे लगे पांच दुकान में शनिवार रात भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग की ये लपटें इतनी प्रचंड थी कि देखते ही देखते आगलगी की चपेट में आए सभी दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए.

भीषण आगलगी की घटना तकरीबन 7 बजे हुई. वहीं स्थानीय लोग अगलगी के पीछे सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. हालांकि आग के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सका है. इस अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

चाय दुकान से दूसरे दुकान में लगी आग
बायसी पश्चिम चौक स्थित मुर्गी हड्डी के निकट एक चाय दुकान से पहले आग की लपटें धधकी. चाय दुकान से सटे मोहम्मद रफीक टेंट हाउस को अपने आगोश में ले लिया. घटना के समय टेंट हाउस का मालिक दुकान की साफ-सफाई में लगा था. जिसके कारण वो भी आग के चपेटे में आ गए. हालांकि, रफीक मामूली रुप से झुलस गए. वहीं, देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पास के बाकी 3 दुकानों को भी अपने चपेटे में ले लिया.

घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हालात बेकाबू होता देख आनन-फानन में फायर बिग्रेड ऑफिस को सूचित किया गया. घटनास्थल पर एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और हालात पर काबू पाने में जुट गई. घंटो की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.