Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।किराना गोदाम से 50 हजार की संपति की चोरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, April 15, 2020

सहरसा।किराना गोदाम से 50 हजार की संपति की चोरी

सहरसा। स्टेशन रोड गम्हरिया बैजनाथपुर चौक स्थित रविन्द्र किराना स्टोर के गोदाम में मंगलवार की रात चोरों ने गेट को तोड़कर करीब पचास हजार रुपये की संपति की चोरी कर ली। चोर ने गोदाम में रखे बिस्किट, सरसों तेल समेत अन्य सामान वाहन पर लोडकर ले गये।

बुधवार की सुबह चोरी की सूचना पर बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है। गम्हरिया निवासी किराना दुकान मालिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे जब गोदाम खोलने आए तब इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम छह दुकान व गोदाम को बंद कर घर चले गए। चोरों ने गोदाम के आगे का पल्ला तोड़कर चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि करीब 50 हजार के सामान की चोरी हुई है।