Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा : बिना हेलमेट व मास्क वाले को करायी उठक-बैठक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 26, 2020

सहरसा : बिना हेलमेट व मास्क वाले को करायी उठक-बैठक

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

बिना हेलमेट व मास्क वाले बाइक सवार को उठक-बैठक करायी जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन की सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोई भी अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकले इसकी कड़ी हिदायत दी गई है।
बुधवार को प्रभारी डीटीओ राकेश कुमार, एमभीआई संतोष कुमार सिंह व ट्रैफिक दरोगा नागेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से शहर में विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट व मॉस्क पहने बाइक चला रहे कई युवकों को उठक-बैठक लगाते ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत दी। दर्जनों बाइक जब्त की गयी।