Kosi Live-कोशी लाइव कोरोना का खौफ़:लॉकडाउन में बस-ट्रेन नहीं मिला तो दिल्ली से ऑटो लेकर ही बिहार लौटे लोग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, March 26, 2020

कोरोना का खौफ़:लॉकडाउन में बस-ट्रेन नहीं मिला तो दिल्ली से ऑटो लेकर ही बिहार लौटे लोग

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

कोरोना वायरस के संक्रमण का भय लोगों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। इसके भय से दिल्ली में ऑटो चलाने वाले बिहार के लोग गाड़ी लेकर फोरलेन पर निकल पड़े। लॉकडाउन के दौरान फोरलेन पर सीएनजी व पेट्रोल वाले ऑटो दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा बाइक से भी कुछ युवक लंबा सफर तय कर बिहार स्थित घर पहुंच रहे हैं।
ऑटो चालक गाड़ी का पर्दा गिराकर बीच के सीट पर दो से तीन लोगों को बैठाकर हाईस्पीड में चल रहे थे। रात होने पर किसी ढाबे पर पहुंचकर कुछ समय आराम करने के बाद पुन: घर के लिए रवाना हो रहे हैं। सफर में जगह-जगह लॉकडाउन होने के कारण दुकानें बंद होने पर उन्हें खाने-पीने तक का सामान नहीं मिल रहा है। कसया के होटल दुकानदार विजय ने बताया कि पिछले दो दिनों से दिल्ली नम्बर की ऑटो लगातार हाइवे पर दिखाई दे रहे हैं। बाइकर्स दो से तीन के झुंड बनाकर चल रहे हैं। 
टोल प्लाजा से गुजरीं मात्र 150 गाड़ियां
फोरलेन स्थित टोलप्लाजा से दोपहर तीन बजे तक सामान्य तौर पर दो हजार गाड़ियां गुजरती थी, लेकिन देश में लाक डाउन के चलते मात्र 150 गाड़ियां ही गुजर सकी थी। उसमें भी अधिकांश गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली शामिल रहे।
लिफ्ट देने से परहेज कर रहे लोग
फोरलेन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का लोग मजबूरी में गाड़ियों को लेकर बाहर निकल रहे हैं। गाड़ियों में जगह होने के बावजूद कोरोना संक्रमण फैलने तथा पुलिस की जांच के भय से लोग लिफ्ट देने से परहेज कर रहे हैं। कुछ लोग चाह कर भी बाइक पर किसी को नहीं बैठा रहे हैं।