सहरसा में पानी गिरने को लेकर बवाल: दो मंजिला मकान से पानी पड़ोसी के आंगन में गिरा, विवाद बढ़कर मारपीट में बदला, वीडियो वायरल
सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बटरहा वार्ड नंबर 36 में रविवार की सुबह मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो मंजिला मकान से प्लास्टर पर पानी पटाने के दौरान पानी पड़ोसी के आंगन में चला गया, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पानी के छींटे बने विवाद की वजह
वार्ड नंबर 36 निवासी सूरज कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे वह अपने घर के प्लास्टर पर पानी डाल रहे थे। इसी दौरान कुछ पानी उनके पड़ोसी सुरेंद्र यादव के आंगन में चला गया। इस बात पर सुरेंद्र यादव की पत्नी हेमा देवी और उनके रिश्तेदार पुजेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा देवी गाली-गलौज करने लगीं।
महिलाओं में झगड़ा, एक महिला हुई घायल
सूरज कुमार के अनुसार, जब उनकी मां मंजुला देवी ने विरोध किया तो दोनों महिलाएं उन पर टूट पड़ीं और मारपीट करने लगीं। बीच-बचाव करने आईं उनकी बहनें सोनी कुमारी और सरिता कुमारी को भी आरोपियों ने धक्का देकर घायल कर दिया। इस दौरान सोनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो रविवार रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच जारी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।