कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
बेगूसराय। जिले में मंगलवार की शाम वीरपुर पुलिस अभिरक्षा में नाबालिग को भगाने के आरोपित द्वारा खुदकशी किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा वार्ड 9 निवासी दुखा पोद्दार के 21 वर्षीय पुत्र विक्रम पोद्दार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 जनवरी को वीरपुर थाने में नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामला अंतरजातीय प्रेम प्रसंग का बताया जाता है। पुलिस ने सोमवार को मोबाइल सर्विलांस के आधार पर सोमवार को दिल्ली से नाबालिग समेत बरामद किया था। वीरपुर पुलिस ने लड़की को बयान के लिए बेगूसराय न्यायालय भेज दिया वहीं युवक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था।
लॉक डाउन को लेकर वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार अनुपालन में व्यस्त रहे, वहीं प्रेमिका द्वारा प्रेमी के विरोध में बयान दिए जाने से नाराज प्रेमी ने थाने के मेस में पंखे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।
जानकारी मिलते ही एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी राजन सिन्हा ने वीरपुर थाने पहुंच मामले की जांच की है।
डीएसपी राजन सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जा रहा है,वही मामले की पड़ताल की जा रही है।