Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा ।कालाबाजारी के संदेह में तीन ट्रक आलू-प्याज जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 25, 2020

सहरसा ।कालाबाजारी के संदेह में तीन ट्रक आलू-प्याज जब्त

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। कालाबाजारी के संदेह में सदर थाना पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर तीन ट्रक आलू-प्याज को जब्त किया गया। एसडीओ शंभूनाथ झा ने बताया कि कालाबाजारी के संदेह में ट्रक को जब्त कर जांच की जा रही है। बताया कि एक ट्रक सिमरीबख्तियारपुर जा रहा था जिसकी जांच की गई तो जांच में सही पाया गया उसके बाद उस ट्रक को मुक्त कर दिया गया। जबकि दो ट्रक मधेपुरा भेजा जा रहा था जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जा रही है। इधर, एसडीओ ने सदर थाना में आलू-प्याज के थोक दुकानदारों से बात कर कालाबाजारी किसी कीमत पर नहीं करने, अन्यथा कार्रवाई किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिक दामों पर अगर खाद्य सामग्री की बिक्री की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थानाध्यक्ष आरके सिंह भी मौजूद थे।