Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।रात के अंधेरे में बीडीओ ने लिया आइसोलेशन सेंटर का जायजा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, March 25, 2020

सहरसा।रात के अंधेरे में बीडीओ ने लिया आइसोलेशन सेंटर का जायजा

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने आइसोलेशन सेंटर का रात के अंधेरे में बीडीओ विवेक रंजन, सीओ अबू अफसर तथा प्रमुख समीम अख्तर के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने जायजा लिया। नवहट्टा पूर्वी पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय में बने सेंटर पर पहुंचकर वहां की गई तैयारी का जायजा लिया। मुखिया प्रतिनिधि रमेंद्र प्रताप बब्बू ने 50 मरीज को रखे जाने के लिए तैयार बेड को दिखाया। चंद्रायण पंचायत के मध्य विद्यालय एकाढ पर टीम पहुंची। यहां ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर सेंटर से लोगों को भगाने का आरोप लगाया। बीडीओ ने संबंधित व्यक्ति की पूरी जानकारी लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। पंचगछिया-नवहट्टा पथ पर मुंगराहा पुल के समीप एवं महिषी-नवहट्टा पथ पर रिजवान पुल के समीप बैरेकेडिग लगा कर लॉकडाउन अनुपालन की व्यवस्था की गई है।