Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।मृत शिक्षक को डीपीओ ने किया निलंबित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 20, 2020

सहरसा।मृत शिक्षक को डीपीओ ने किया निलंबित

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। इंटरमीडिएट परीक्षा में वीक्षक के कार्य में भाग लेने जा रहे राम जानकी उच्च विद्यालय पिपरा के एक शिक्षक तरुण कुमार की दो महीना पहले हुई मौत के बाद उन्हें डीपीओ सहरसा ने निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग की इस कार्यशैली पर लोग अंगुली उठा रहे हैं।
गोलमा पश्चिमी पंचायत के राम-जानकी उच्च विद्यालय के पुस्तकालाध्यक्ष राकेश कुमार के अनुसार नियोजित शिक्षक तरुण कुमार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इवनिग कॉलेज सहरसा की परीक्षा ड्यूटी में थे। बाइक से जाने के क्रम में 10 जनवरी 20 को बैजनाथपुर के आसपास सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक का निधन 11 फरवरी को हो गया। जिसकी सूचना विभाग को भी दी गयी। लेकिन हड़ताली शिक्षकों के कॉपी जांच में भाग नहीं लेने के कारण निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उक्त आलोक में डीपीओ सहरसा द्वारा की कार्रवाई में मृत शिक्षक तरुण कुमार का नाम आदेश पत्र के क्रमांक 76 पर अंकित है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।